जौनपुर। नगर के बलुआघाट निवासी अज़ीज़ फ़रीदी को समाजवादी मित्रसभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंह 'अनिल' ने उनको यह अहम ज़िम्मेदारी सौंपी है। श्री फ़रीदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे पार्टी के दायित्व का निर्वाहन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। बधाई देने के लिये उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा। हफ़ीज़ शाह, अज़मत अली, इरशाद मंसूरी, मज़हर आसिफ़, दानिश इक़बाल, साजिद अलीम
ने बधाई दी।