पकड़े गए, नहीं तो पेट्रोल पंप पर पड़ जाती डकैती, 3 फरार भी हुए

0


चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद

जौनपुर । डकैती की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाशों को शाहगंज पुलिस ने सोमवार रात बड़वा मोहियुद्दीनपुर से गिरफ्तार कर लिया। इनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। ये गिरोह क्षेत्र के ही पेट्रोल पंप पर डाका डालने की तैयारी में थे। इनके पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस भी बरामद हुआ। 

शाहगंज कोतवाली प्रभारी भारत भूषण तिवारी अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बड़वा मोहियुद्दीनपुर के पास क्षेत्र के ही एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। खबर लगते ही टीम ने घेराबंदी कर दी। धावा बोलकर पुलिस ने अरंद निवासी सूरज यादव, मोती विहार कालोनी निवास यशवीर सिंह, अम्बेडकर नगर के मालीपुर थानांतर्गत खालिसपुर भटौली निकासी अंकुर पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन बदमाश फरार हो गए जिनकी पहचान अर्गुपुरखुर्द निवासी विवेक यादव, आजमगढ़ के पवई थानांतर्गत छज्जोपट्टी निवासी रवि यादव और अंबेडकर नगर के मालीपुर थानांतर्गत गुवावां जमालपुर निवासी अभय सिंह के रूप में हुई। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। कोतवाल ने बताया कि ये सभी क्षेत्र के ही एक पेट्रोल पंप पर डाका डालने की योजना बना रहे थे। इनके तीन साथी फरार हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस टीम में एसआई जितेन्द्र बहादुर सिंह, लव कुमार शुक्ला, शितलू राम, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अतीक, रामकृत, ओपी जायसवाल, शैलेन्द्र यादव, विश्वास पाण्डेय, आशीष यादव, रामसिंह आदि शामिल थे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !