घोटालों की जांच कराए सरकार- फ़ैसल

0

5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप दर्ज कराया आक्रोश
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय ज्ञापन सोमवार को ज़िला अधिकारी को सौपा। बेरोजगारी और घोटाले को लेकर कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया। भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। 

जौनपुर काँग्रेस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ के नेतृत्व में ज़िला शहर और युवा कांग्रेस 5 सूत्रीय ज्ञापन लेकर मुख्यालय पहुंचा। ज़िलाध्यक्ष ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल से माँग उठाई कि युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक भर्ती के 69000 पद घोटालों की भेट चढ़ गए। यूपी सरकार की नाक के नीचे कई सारी भर्तियां लटकी हुई हैं। लाखों युवा तैयारी कर प्रतियोगी  परीक्षा देते हैं, लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज़्यादातर भर्तियां कोर्ट में लटक जाती हैं या भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाती हैं। शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ल ने कहा कि हाल ही में पशु पालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ। इसमें कई बीजेपी नेताओं के नाम सामने आए हैं। मंत्रियों के प्रतिनिधि तक के नाम घोटाले में उजागर हुए। प्रदेश सरकार अपने बड़े नेताओं और अधिकारियों को बचा रही है। कांग्रेस मांग करती है कि घोटालों में लिप्त विभाग के मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए जिससे जाँच प्रभावित न हो सके। घोटाले में लिप्त विभाग के मंत्रियों के प्रतिनिधि की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय। पूरे प्रकरण की जाँच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाय और जनता के सामने सच लाया जाय ।
69000 शिक्षक भर्ती घोटाले  में न सिर्फ बड़े पैमाने पर धांधली हुई है बल्कि चयन प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइन्साफी हुई है। यह संविधान प्रदत्य अधिकारों का उलन्घन है। इसको सुरक्षित रखने की गारन्टी हो। प्रदेश में हुए अन्य घोटालों की भी न्यायिक जाँच हो ।
इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, छोटे लाल यादव, महेंद्र राय, इंद्रमणी दुबे, अनिल सोनकर, राकेश सिंह, नीरज राय,  गौरव सिंह, अशोक साहू,  इश्तेयाक राइन आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !