थर्मल स्क्रीनिंग और सेनीटाइज़ करने के बाद मिल रहा प्रवेश
जौनपुर। नगर की शाही जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों को शासनादेश के बाद सोमवर को खोल दिया गया। मस्जिद में सिर्फ पांच लोगों को नमाज़ पढ़ने की अनुमति दी गई। दाखिल होने से पहले सभी की स्क्रीनिंग की गई।
जामा मस्जिद के जिम्मेदारों ने बताया कि जो भी नमाज़ी नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद में प्रवेश करेंगे उन्हें पहले अपने हाथ को सेनेटाइज करना होगा। उन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जायेगी। मस्जिद परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। सभासद साजिद अलीम ने बताया कि बेहतर होगा कि सभी नमाज़ी अपने-अपने घरों से वज़ू करके आयें। मस्जिद की टोपी और वहां रखी धार्मिक किताबों को भी हाथ न लगायें। कमेटी मस्जिद परिसर की प्रतिदिन साफ़-सफ़ाई का ख़्याल रखेगी।