जौनपुर। कोरोना जांच के लिए भेजी गई 29 लोगों में सभी की रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई है। अब तक जिले में कोरोना के 284 मामले हैं। इनमें 249 लोग ऐसे हैं जो मुंबई से आए प्रवासी श्रमिक हैं। अब तक 121लोग ठीक हो चुके हैं। तीन की मौत हो चुकी है।160 लोगों का इलाज चल रहा है। 157 लोग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में स्थापित एल-1 समकक्ष अस्पताल में हैं और 3 वाराणसी में। रविवार को ही 258
लोगों के सैम्पल भेजे गए हैं।