ज़मीन विवाद में गोली मार कर हत्या, चक्काजाम

0

खेत जोतने के दौरान हुआ विवाद, तीन आरोपी हिरासत में
जौनपुर: ज़मीन विवाद में मंगलवार को पड़ोसी ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने शाहगंज रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव का है।
गांव के राजेश तिवारी (52) का पड़ोसी कृष्णदत्त तिवारी से पिछले कई साल से ज़मीन विवाद चल रहा है। सुबह राजेश तिवारी विवादित खेत जोतवाने की तैयारी कर रहे थे। पता चलने पर दूसरे पक्ष ने एतराज किया। आरोप है कि इसी को लेकर कहासुनी के  दौरान कृष्णदत्त तिवारी के बेटे सोनू तिवारी ने असलहे से राजेश तिवारी को सीने में गोली मार दी।  गोली लगते ही वे जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। परिजन आनन-फानन वहां से सीएचसी खुटहन ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर गांव पहुंची तो तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने  पिलकिछा में पुल के पास सड़क पर पेड़ की डाल रखकर आवागमन बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सोनू तिवारी सहित तीन को हिरासत में ले लिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने को शाहगंज सर्किल के अन्य थानों की पुलिस बुला ली गई है। जाम खोलवाने के लिए काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास चलता रहा।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !