मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, घंटों हुई पंचायत
जौनपुर 22 जून (जावेद)। सुरेरी थाना क्षेत्र के चकबढवल गांव निवासी विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में पंखे से झूलता मिला।
मायके पक्ष के ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं घटना के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक पंचायत चलती रही। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक पड़ताल में जुट गई।
बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव निवासी बनवासी मौर्य ने अपनी बेटी प्रमिला की शादी चकबढवल गांव निवासी रामकृपाल के बेटे रामआसरे के साथ 2008 में की थी। शादी के बाद से ही पति मुंबई में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह पिछले छः महीने से घर आया हुआ था। रविवार की रात परिजन खाना खाकर सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। प्रमिला भी अपनी चार वर्षीय पुत्री अंशिका को लेकर सोने चली गई। सोमवार की सुबह जब प्रमिला के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन परेशान हो गए। दरवाजे को पीटना शुरू कर दिया। परिजनों की माने तो अंशिका ने ही किसी तरह अंदर से दरवाजा ख़ोला। दरवाजा खुलते ही वहां का नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गई। धीरे-धीरे यह बात गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। गांव के लोगों द्वारा घटना की सूचना विवाहिता के मायके पक्ष को दी गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेरी श्याम दास वर्मा सहित क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच घंटों पंचायत चलती रही। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है। किसी भी पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।