जनता से मित्रवत व्यवहार करें अधिकारी- बीपी सरोज

0

सांसद ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या

जौनपुर। मछलीशहर सांसद बी.पी.सरोज सोमवार को जनता दरबार लगाकर लोगों से रूबरू हुए। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा के आवास पर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण निर्देश दिए। नगर में तालाबों के सुन्दरीकरण व अन्य बड़े कार्यों के लिये शासन स्तर से सहयोग का आश्वासन दिया। 
नगरवासियों ने पुराने बिजली के तारों को बदलवाने की बात कही तो दो हफ्ते में कार्य शुरु कराने के लिये विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया। नगर में आये दिन फाल्ट व जे.ई .की शिकायत पर उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया। नगरवासियों ने राशन कार्ड, भूमि सम्बंधी विवाद, रोडवेज बसों के न रुकने, भू माफियाओं आदि सम्बंधी समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। इसपर निराकरण का आश्वासन दिया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता से मित्रवत व्यवहार बनाकर समस्याओं के निस्तारण में पारदर्शिता बरतें। किसी भी हाल में नागरिकों को परेशानी न उठानी पड़े। ईओ अनिल सिंह को निर्देशित किया की नगर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर तहसीलदार अमित त्रिपाठी, कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डेय,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, महामंत्री अजय सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !