खेत में चारा काटने गई थी किशोरी, दो दिन चुप्पी साधे रहे परिजन
जौनपुर। गांव के ही एक युवक ने नाबालिग के साथ खेत में जबरन दुष्कर्म किया। दो दिन तक परिवार के लोग लोकलाज के चलते पुलिस के पास नहीं गए। गुरुवार देर शाम थाने में तहरीर दी तो मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।
गांव की किशोरी दो दिन पूर्व खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गई थी। इसी बीच पड़ोस का एक युवक वहां आ धमका। किशोरी को दबोच कर उसने जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर आ कर परिजन को बताया तो उनके होश उड़ गए। समाज में बदनामी के डर से दो दिन तक सभी चुप्पी साधे बैठे रहे। गुरुवार देर शाम पीड़िता को लेकर थाने पहुंच गए। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी को भी चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया।