आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच संभाला मोर्चा, गांव में फोर्स तैनात
जौनपुर। सरायख्वाजा थानांतर्गत भदेठी गांव में बच्चों को विवाद को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। विवाद के दौरान मनबढ़ों ने आधा दर्जन मड़हों को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात दिया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव की हरिजन बस्ती में मुस्लिम पक्ष के कुछ लड़के गए थे। हरिजन पक्ष के बच्चों से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई । आरोप है कि हरिजन पक्ष के सैकड़ों लोग जुट गए और मुस्लिम पक्ष के लड़कों को घेरकर मारना पीटना शुरू कर दिया। इसमें मुस्लिम पक्ष के जैद, प्लावर, नवीद समेत 6 व हरिजन पक्ष के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद गुस्साए एक समुदाय के लोगों ने हरिजन बस्ती के आधा दर्जन मड़हे को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वहां तनाव फैल गया। किसी ने सूचना पुलिस को दी तो टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में मुस्लिम पक्ष ने सफाई दी कि हरिजन पक्ष ने मड़हा खुद जलाया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गये । गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि गांव में स्थित नियंत्रण में हैं । घटना की जांच करायी जा रही है। हिंसा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।