अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को भेजी रिपोर्ट
जौनपुर। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ ने बुधवार को सरायख्वाजा थानांतर्गत भदेठी गांव पहुंचीं। उन्होंने हरिजन बस्ती में पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री अनीता सिद्धार्थ करंजाकला ब्लाक के भदेठी गांव पहुंचीं तो उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की। मंगलवार देर रात दो वर्गों के विवाद के दौरान आगजनी में जिन लोगों के मोटरसाइकिल, साइकिल, घर का दरवाजा, मड़हा, टिन शेड तोड़ दिया गया उन्हें शासन- प्रशासन से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि गांव में अनुसूचित जाति के लोगों पर हुए जुल्म व ज्यादती की रिपोर्ट तैयार कर अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष को प्रेषित कर दी गई है। हर पीड़ित को जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर अजय यादव, अभिषेक सिंह, बृजेश कुमार, विक्रम आदि भी रहे।