जौनपुर। व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने सरकार व ज़िला प्रशासन की अलग-अलग गाइडलाइन पर असंतोष जताया है। बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा कि व्यापारी असमंजस में हैं, कब दुकान खोलें और कब बन्द रखें समझ में नहीं आ रहा। हालांकि व्यापारी समाज जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है।
उन्होंने कहाकि आज समाचार पत्रों में राज्य सरकार के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा व्यवसाय करने के रोस्टर व समयावधि तथा ज़िला प्रशासन द्वारा बनाये गए रोस्टर व समयावधि में कई बिंदुओं पर विरोधाभास है। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का रोस्टर बेमेल है। व्यापार मंडल ज़िला प्रशासन से मांग करता है कि इस असमंजस की स्थिति में व्यापारी किस आदेश का अनुपालन करें, कृपया स्थिति स्पष्ट करें। ताकि जनपद के व्यापारी सुचारू रूप से सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करते हुए व्यापार कर सकें।