बक़रीद की गाइडलाइन के लिए करना होगा इंतज़ार

0

व्यापार मंडल ने डीएम से मिलकर उठाई कई मांग
जौनपुर। बक़रीद की गाइडलाइन के लिए अभी इंतज़ार करना होगा। शासन से दिशा निर्देश मिलते ही सबको सूचित किया जाएगा। डीएम दीनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को ये आश्वासन ज़िला उद्योग व्यापार मंडल को दिया। अपनी मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलने गया था। 
नेतृत्व कर रहे प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कोरोना जैसी महामारी के बीच व्यापार कैसे करें, सुरक्षा के सारे मानकों के प्रति व्यापारियों की गंभीरता व व्यापार में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम से चर्चा की। उन्होंने मांग उठाई कि विभिन ट्रेडों के समय चश्मे की दुकान को प्रतिदिन खोलने की अनुमति मिले। बकरा, मुर्गा व मछली के व्यापारियों की समस्याओं व उनके परिवार और आर्थिक स्थिति को देखते हुए दुकानें खोले जाने की अनुमति दी जाए। ईदुल अज़हा (बकरीद) पर्व के बारे में भी बात की। डीएम ने आश्वासन दिया कि मीट व्यापारियों की दुकान खोलने संबन्धी निर्णय जल्द से जल्द लिया जाएगा। व्यापारी वर्ग कोरोना से बचाव के सारे उपाय करे। दो गज़ की दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग हर प्रतिष्ठान पर आवश्यक है। व्यापारियों की हर समस्या के निदान के लिए ज़िला प्रसाशन कटिबद्ध है। उनकी मांग और समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा। बक़रीद से संबंधित गाइडलाइन शासन से मिलते ही जारी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता, महामंत्री आरिफ हबीब, ज़िला युवाध्यक्ष अरुण शुक्ल, उद्योग मंच अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, नगर महामंत्री आलोक रंजन सिन्हा, कोषाध्यक्ष स्वतन्त्र साहू, मनोज श्रीवास्तव डब्बू, अरविंद बैंकर, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !