जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नेता कमालुद्दीन अंसारी को नगर अध्यक्ष बनाया गया है। जिलाध्यक्ष ने आपसी उठापटक के बीच आखिरकार एक और मुस्लिम चेहरे को बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। बुधवार को इसकी घोषणा कर दी गई है।
बता दें कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई थी। इस सूची में मुस्लिम चेहरों को लेकर काफी खींचतान शुरू हुई। कई झंडाबरदार समाजवादी नेताओं को इस कार्यकारिणी में जगह नहीं दी गई। यह भी सवाल उठे कि 9 विधानसभा क्षेत्रों वाले ज़िले में सिर्फ एक क्षेत्र की जिम्मेदारी मुस्लिम नेता को मिली। इस कार्यकारिणी को लेकर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं में असंतोष भी दिखना शुरू हो गया। इसी बीच बुधवार को जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने रौज़ाअर्ज़न निवासी युवा नेता कमालुद्दीन अंसारी को नगर अध्यक्ष घोषित कर दिया।