जौनपुर। जब कई लोग आपदा में अवसर तलाश कर रहे थे तब जौनपुर के मूलनिवासी वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवक नासिर खान और उनकी टीम देवदूत बनकर निकली। महामारी में जौनपुर वासियों के लिए ऑक्सीजन से लेकर दूसरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में जुटी रही। नासिर खान ने जौनपुर ही नहीं अनेक जनपदों की मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया।
जब महामारी में लोग मदद की तलाश कर रहे थे तो ये टीम भी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी दिखी। कई को जौनपुर से लेकर प्रयागराज तक में एडमिट कराने से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन सरकारी मूल्य पर उपलब्ध करवाया। ऑक्सीजन की बढ़ती कमी को लेकर लोग चिंतित थे तो नासिर खान और उनके टीम अपने घरों से बाहर निकली और लोगों की मदद की। नासिर खान ने कई ऑक्सीजन सिलेंडर का बंदोबस्त कराया और लोगों को मुहैया करवाया जिन्हें जरूरत थी । उनके साथ उनकी टीम ने बनारस से कई ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवा कर खरीद के लाने का भी बंदोबस्त किया और लोगों को वितरित करने निकल पड़े। जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत थी जो ऑक्सीजन के बिना एक पल भी सांस नहीं ले पा रहे थे उनके लिए फरिश्ता साबित हुए नासिर खान और उनकी टीम। टीम के सदस्य हसन आरिफ़ जाफरी ने वाराणसी की कई गैस एजेंसियों से बात कर जौनपुर की ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने की व्यवस्था की।
सभासद सदफ हैदर ने वाराणसी से इन सिलेंडर को लाने का फैसला किया। जौनपुर के कई बीमारों तक ऑक्सीजन अपनी गाड़ी से पहुंचाया। देर रात तक भाग दौड़ कर लोगों को अस्पताल में एडमिट करवाने का काम भी किया ।
डॉ. सज्जाद मेहंदी(राजा) ने भी इस भयानक बीमारी के दौर में लोगों के इलाज की व्यवस्था की। गरीब मरीजों को निशुल्क दवाइयां बांटने का काम भी किया।
मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्रिंसिपल डॉ अब्दुल कादिर खान ने भी बढ़ चढ़ कर इस कोरोना काल में लोगों के ऑक्सीजन सिलेंडर अपने पैसे से खरीद कर मुहैय्या करवाया।
खेतासराय निवासी एक न्यूज चैनल के तेज तर्रार पत्रकार फहीम अहमद ने भी इस कोरोना काल में लोगो की मदद की एडमिट करवाने से लेकर ऑक्सीजन तक मुहैया करवाया ।