जौनपुर। व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु के निर्देश पर तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने शाहगंज व्यापार मंडल की नगर इकाई का गठन कर दिया है।
नगर अध्यक्ष विनोद अग्रहरि व महामंत्री गुलाम साबिर ने बताया कि संरक्षक मण्डल में अशोक अग्रहरि, मोहम्मद इकराम, सीताराम अग्रहरी, अशोक सिंह, मोहम्मद असलम, डॉ0 मोहम्मद अरशद, डॉ0 मोहम्मद फ़क़र आदि हैं।
नगर कोषाध्यक्ष पद पर कालीचरण जायसवाल,
उपाध्यक्ष देवानंद मोदनवाल, मोहम्मद आरिफ, मनोज अग्रहरि, अब्दुल्ला राईन, राजकुमार अग्रहरी, सर्वेश चौरसिया, जैगम अब्बास, विवेक गुप्ता, विशाल जायसवाल। मन्त्री पद पर अरुण मोदनवाल, ओमकार अग्रहरि, उमेश जायसवाल, मोहम्मद रईस, रविशंकर वर्मा, समीर मोदनवाल, विशाल साहू, सुभाष यादव, गबद्दु साहू, विधिक सलाहकार पद पर सुनील गुप्ता एडवोकेट व संतोष जायसवाल एडवोकेट को रखा गया है। पत्रकार
एखलाक खान व प्रीतम सिंह को मीडिया प्रभारी पद का दायित्व सौंपा गया है।
कार्यकारिणी सदस्यों में मोहम्मद शाहिद, राजू मोदनवाल, महताब, गुलाब अग्रहरि, मोहम्मद नदीम, राजकुमार जायसवाल, इरफान, भरत अग्रहरि, मो0 तारिक, नीलकमल सिंह, मिनहाज इराक़, राजू मोदनवाल(राजश्री), मोहम्मद सिराज आतिश, श्रीराम अग्रहरि, मो0 नफ़ीस, देवेन्द्र बरनवाल, महताब अहमद, संजय बरनवाल, आमिर, संतोष पांडेय, रोमिल अग्रहरि, सानू अग्रहरि, इरफान, गुड्डू, ग़ुलाम साकिर शामिल हैं। ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब ने बताया कि गठन की सूचना व सूची प्रदेश कार्यालय व प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल को प्रेषित कर दी गई है।