जौनपुर का ऐतिहासिक चेहल्लुम 16 एवं 17 सितंबर को

0
जौनपुर । शीराजे हिंद जौनपुर का ऐतिहासिक चेहल्लुम 16 व 17 सितम्बर को आयोजित होगा। चेहल्लुम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गई शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से इमामबाड़ा शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार भुआ पानदरीबा रोड पर मनाया जाता है। इस वर्ष के अनुसार 16 एवं 17 सितंबर को अपने पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा।
इस ऐतिहासिक चेहल्लुम को देश के क्षितिज पर महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। इसे मनाने के लिए देश के कोने-कोने से सभी संप्रदाय के श्रद्धालु हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। कार्यक्रम का आरंभ 16 सितंबर को रात 8 बजे इमाम चौक इस्लाम मरहूम पर ताज़िया रखने से होगा। तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजन में मजलिस होगी। मजलिस की समाप्ति पर जौनपुर नगर एवं बाहर से आई अंजुमनों का नौहा मातम रात भर चलता रहेगा। सुबह 5 बजे एक मजलिस होगी जिसके बाद आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशन इस्लाम करेगी। कार्यक्रम का संचालन सैयद अकबर हुसैन ज़ैदी करेंगे । दूसरे दिन 17 सितंबर को कार्यक्रम का आरंभ 1 बजे दिन में मजलिस से होगा। इसको मौलाना सैयद नदीम जैदी फैजाबादी खेताब करेंगे। मजलिस की समाप्ति पर इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक चमत्कारी तुरबत निकाली जाएगी जो ताजिए के साथ एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्ते पानदरीबा रोड, हमाम दरवाजा, काज़ी की गली, पुरानी बाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा। इस कार्यक्रम का संचालन सैय्यद कबीर हसन ज़ैदी करेंगे।
हाजी सैयद असगर हुसैन ज़ैदी मुत्व्वल्ली इमामबाड़ा इस्लाम मरहूम एवं सैयद लाडले ज़ैदी कार्यकारी मुत्व्वल्ली ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !