कार्रवाई: इस वजह से डीएम ने रोका 5 ब्लाक के सीडीपीओ का वेतन RAAJDHANI TV

0
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक की गयी। इसमें सुईथाकला, रामनगर, रामपुर, महराजगंज, एवं शाहगंज की स्थिति खराब होने के कारण सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। 
बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को केन्द्र सरकार से प्राप्त होने वाले परफारमेन्स लिक्ड इन्सेन्टिव (पी०एल०आई०) की समीक्षा की गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि माह जून 2022 में 383, जुलाई 2022 में 963 एवं अगस्त 2022 में 2132 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पी०एल०आई० प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक माह शत-प्रतिशत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का पी०एल०आई० प्राप्त हो। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप पर किये जाने वाली फीडिंग एवं पोषण पुर्नवास केन्द्र (एन0आर0सी0) की समीक्षा भी की गयी। इसमें सुईथाकला, रामनगर, रामपुर, महराजगंज, एवं शाहगंज की स्थिति खराब होने के कारण सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !