जौनपुर। टीडी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल पाया है तो इच्छुक लोग दूसरी कॉउंसलिंग में भाग्य आजमा सकते हैं। टीडी कॉलेज अंग्रेज़ी विभाग की अध्यक्ष वंदना दुबे ने बुधवार को घोषणा की है कि स्नातकोत्तर अंग्रेजी कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु महाविद्यालय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित आर्थिक रूप से कमजोर, अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्गों के ऐसे अभ्यर्थी जो प्रथम चक्र की काउंसलिंग में किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए हैं, उनके लिए दूसरे चक्र की काउंसलिंग दिनांक 23 सितम्बर 2022 को आयोजित होगी। इच्छुक अभ्यर्थी वांछित अंकपत्रों व प्रमाण-पत्रों के साथ समुचित रूप से पूरित प्रवेश फॉर्म भरकर अंग्रेजी विभाग में उक्त तिथि को सुबह 10:30 बजे उपस्थित होकर काउंसलिंग की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।
टीडी कॉलेज दे रहा एडमिशन का एक और अवसर
1:52 AM
0