जौनपुर। अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को 14 सितम्बर से 5 किलो मुफ्त चावल बांटने के निर्देश जारी हुए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि सितम्बर महीने में होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत ये राशन 20 सितम्बर तक बांटा जाएगा।
जुलाई 2022 के सापेक्ष आवंटित निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण की अन्तिम तिथि 20 सितम्बर होगी। इस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से चावल प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से चावल दिया जाएगा। कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुए नियमानुसार चावल का निःशुल्क वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करेंगे। ये भी साफ किया गया है कि ये वितरण जुलाई माह का है। अगस्त और सितम्बर माह का मुफ्त राशन शासन के निर्देश पर किया जाएगा।