जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को कहा कि विकास के जितने भी कार्य किये जा रहे हैं सभी गुणवत्तापूर्ण हों। सभी ईओ ठेकेदारों पर सख्ती करें। ऐसे ठेकेदार जो कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। अन्यथा ईओ पर कार्रवाई होगी।
डीएम ने ये तब कहा जब उनकी अध्यक्षता में नगर निकाय जौनपुर के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में चल रही थी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ईओ अपने-अपने निकायों के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें। कार्यों में ढिलाई करने पर ईओ के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है। नगर के विद्यालयों का कायाकल्प जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, सीआरओ रजनीश रॉय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० लक्ष्मी सिंह सहित सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।