जौनपुर । नगर के कटघरे का ऐतिहासिक चेहल्लुम 18 सितम्बर रविवार को मनाया जाएगा। ये चेहल्लुम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की परिवार एवं मित्रों के साथ दी गई शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से मनाया जाता है । इस ऐतिहासिक चेहल्लुम को देश-विदेश में काफी अहमियत दी जाती है। इसे मनाने के लिए देश के कोने-कोने से सभी संप्रदाय के हजारों लोग जुटते हैं और हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। 18 सितम्बर की शाम करीब 4 बजे मजलिस का आयोजन किया जाएगा। मजलिस को मौलाना हसन मेहदी क़िबला ग़ाज़ीपुरी खेताब करेंगे। इसकी पूर्व संध्या पर रात 8 बजे अबू जाफर इमाम चौक पर ताज़िया रखी जायेगी।
मजलिस के बाद अंजुमन हुसैनिया बलुआघाट नौहा व मातम करेगी। मजलिस के बाद ताज़िया व अलम जुलूस की शक्ल में अबू जाफर इमाम चौक से उठेगा।ये जुलूस अपने क़दीमी रास्ते तारापुर, बदलापुर पड़ाव से होता हुआ कटघरा स्थित कर्बला पहुंचेगा। यहां मौलाना तकरीर करेंगे। आयोजक मिर्ज़ा अली शाह व नदीम हैदर ने बताया कि कटघरे का चेहल्लुम पूरे देेश में सबसे खास है।