जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस अवसर पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के बीच बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों आदि में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नगर के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पक्का पोखरा पर साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा नरेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में चक बिसाहू दास माफी गोसाईपुर खुटहन में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त अवसर पर प्रेमचंद तिवारी, नवनीत सिंह, प्रदीप मिश्रा, राहुल सिंह, ज्ञान मिश्रा आदि उपस्थित रहे।