प्रधानों की जांच में हीलाहवाली हुई तो कार्रवाई तय-डीएम RAAJDHANI TV NEWS

0

जौनपुर। प्रधानों की लंबित जांच के सम्बंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को जांच अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता लाई जाय।
उन्होंने कहा कि 15 दिन में जांच प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही कार्रवाई से अवगत कराया जाय। अभिलेख न देने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराएं। जांच में पूरी पारदर्शिता बनी रहे इसका ध्यान रखा जाय। जांच अधिकारी अगर हीलाहवाली करता है या उसके खिलाफ ही शिकायत मिलती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिस दिन जांच पूरी हो जाए तुरन्त ही रिपोर्ट दे दें। उन्होंने सबसे पुरानी लंबित जांच की विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, जिलासूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !