महान दिवस के अवसर पर अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव ने संस्था संस्थापक जेसी मेघना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष जेसी नीतू गुप्ता, जेसी चारु शर्मा, जेसी कल्पना केसरवानी, जेसी मधु गुप्ता, एवम् आईपीपी जेसी रीता कश्यप जी का सम्मान करके वर्ष भर उनके साथ, सहयोग एवम् मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ वर्ष भर संस्था का साथ देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
वर्ष में एक बार दिए जाने वाले टाइटल को मुख्य अतिथि द्वारा दिलाया गया। कमलपत्र (बिजनेस क्षेत्र का सम्मान) वर्ष 2022 की हकदार जेसी सारिका सेठ रहीं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने बिजनेस को इस मुकाम पर पहुंचाया। ओ वाई पी (आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन) के हकदार इति समाप्तम सीजन वन में मुख्य कलाकार की भूमिका निभा रहे राम शर्मा बने । उन्होंने इतनी कम उमर में संगीत, एक्टिंग और प्रोड्यूसिंग क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। सीवाईई (क्रिएटिव यंग एंटरप्रेन्योर) के हकदार मेधांश श्रीवास्तव रहे जो अट्ठारह वर्ष के युवा हैं और जिन्होंने बहुत कम उम्र में एक नई मंजिल हासिल की है। सभी सम्मान को मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथि, स्पेशल गेस्ट के द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा ने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व का अवसर है कि मुख्य अतिथि हमारे बीच उपस्थित हैं। आज का यह दिन महान दिवस के रूप में मना कर जेसीआई सप्ताह का समापन हो रहा है।
नमस्ते जेसीआई सप्ताह चेयरमैन जेसी सोनी जैसवाल ने अपना साप्ताहिक विवरण प्रस्तुत किया। 6 दिन के कार्यक्रम संयोजक को उनके उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा ने की। समारोह की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माया टंडन, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष जेसी एचजीएफ आलोक सेठ, पूर्व मंडलाध्यक्ष जेसी एचजीएफ राधे रमन जायसवाल रहे। स्पेशल गेस्ट की भूमिका मंडल अधिकारी जेसी अभिनव चौरसिया, मंडल अधिकारी जेसी गौरव सेठ, मंडल अधिकारी जेसी गुलाम साबिर ने निभाई।
इस अवसर पर जेसीआई शाहगंज, सर्वजीत श्रीवास्तव, मेधांश श्रीवास्तव, सतीश मौर्य, दुर्गेश नंदन, राजा सुचंद्र गुप्ता, अश्वनी बैंकर, देवेश श्रीवास्तव, सशीधर उपाध्याय, प्रमोद माली और संस्था के सभी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम संयोजन में जेसी अनिता सेठ, पूर्व अध्यक्ष जेसी कल्पना केसरवानी एवम् जेसी सारिका सेठ की भूमिका रही। संचालन जेजे जयंती श्रीवास्तव ने किया।