समाज के हित में काम करता है अधिवक्ता-सरस RAAJDHANI TV

0
जौनपुर। अधिवक्ता समाज के हित के लिए हमेशा तत्पर रहा है और रहेगा। उक्त विचार संगत पंगत के संरक्षक व वरिष्ठ अधिवक्ता सरस चन्द श्रीवास्तव ने गुरुवार को रखे। वे राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट के आवास पर आयोजित संगत पंगत के कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां दीवानी अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अतुल कुमार श्रीवास्तव लेखा निरीक्षक, शुभम श्रीवास्तव कार्यकारणी सदस्य का सम्मान समारोह किया गया। 
सरस चन्द श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता संघ के सदस्यों के हित में जो भी कार्य हो वे सभी पदाधिकारी पूरा करें। अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है।
समाज के हित के लिए संगत पंगत संगठन निष्ठापूर्वक कार्य कर रहा है जो सराहनीय है।
इस दौरान सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अंगवस्त्रम, माल्यापर्ण के बाद स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि समाज की असली पीड़ा अधिवक्ता ही समझ सकता है जो सबके दुःख के निवारण करने हेतु प्रयासरत रहता है।

नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि आप सभी के प्रेम से आज इस पद पर पहुंचे हैं। अधिवक्ता हित में जो भी कार्य होगा उसे पूरा किया जायेगा।

लेखा निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ता समाज के वे आभारी हैं कि इतने भारी मतों से जिताकर सेवा करने का मौका दिया गया। अधिवक्ता संघ के प्रत्येक सदस्य की सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

कार्यकारणी सदस्य शुभम श्रीवास्तव ने कहा कि सबके मार्गदर्शन में कार्य होगा। जो भी जरूरत होगी अधिवक्ता हित के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
कवि व वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चन्द श्रीवास्तव ने अपनी कविता के माध्यम से स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
संचालन राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने किया व आभार संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने जताया।
स्वागत समारोह को कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव एडवोकेट, कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ADGC क्रिमिनल, कायस्थ कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव पूर्व ऑडिट ऑफिसर, कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट मियांपुर, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव दादा, कायस्थ महासभा के जिला महासचिव संजय अस्थाना, कायस्थ महासभा के जिला संगठन मंत्री शशि श्रीवास्तव सभासद, रमेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, संतोष कुमार निगम, अनुपम श्रीवास्तव, अजय वर्मा अज्जू, अतुल कुमार श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, आयुष अस्थाना नगर अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !