जल्द बनवा लें आयुष्मान कार्ड- सीमा द्विवेदी RAAJDHANI TV

0

जौनपुर। आयुष्मान भारत योजना के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। 
योजना के अंतर्गत बेहतर व ज्यादा इलाज किये जाने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ईशा हास्पिटल के संचालक डॉ रजनीश श्रीवास्तव व डॉ स्मिता श्रीवास्तव, लाईफ लाईन हास्पिटल के चिकित्सक डॉ आर.पी.बिन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के चिकित्सक डॉ आलोक कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर के चिकित्सक डॉ विशाल सिंह यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत के चिकित्सक डॉ अरुण कन्नौजिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
योजना की लाभार्थी बेबी देवी द्वारा अपना फीडबैक सीमा द्विवेदी को दिया गया। लाभार्थी ने बताया कि उनकी बच्ची की तबीयत जन्म होने पर ठीक नहीं थी। उसे त्रिभवुन सिंह मेमोरियल हास्पिटल लाया गया। वहां पता चला कि बच्ची का इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हो सकता है। अब बच्ची का इलाज योजना के अंतर्गत निःशुल्क हो रहा है जिसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हैं। 

मुफ्त इलाज के लिए जल्द बनवाएं कार्ड- सीमा
सांसद ने अपने उदबोधन में जौनपुर के सभी लाभार्थी परिवार से अनुरोध किया कि जो भी परिवार अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड किसी कारण वश नहीं बनवा पाए हैं वो जल्द से जल्द बनवा लें। इससे उनका व परिवार का मुफ्त इलाज हो सकेगा।

35 फीसदी लोगों का नहीं बन पाया कार्ड- डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अब भी 35 प्रतिशत लाभार्थी परिवार ऐसे हैं जिन्होने अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। वैसे सभी परिवार के सदस्य आयुष्मान पखवाड़ा जो कि 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चल रहा है, उसमें बनवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सभी निजी चिकित्सालयों से भी अनुरोध किया गया कि वो सभी अपने चिकित्सालयों के आयुष्मान मित्र या किसी अन्य को भेजकर गांव में कार्ड बनाने में सहयोग करें। 
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजीव यादव द्वारा योजना का संक्षिप्त परिचय व उपलब्धियां बतायी गईं। अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सुशील अग्रहरि तथा कार्यक्रम के सूचना प्रणाली प्रबन्धक हिमांशु शेखर सिंह द्वारा किया गया। 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !