जौनपुर। रोट्रैक्ट क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा फाइनेंशियल मैनेजमेंट एवं फंड रेजिंग के लिए प्रदेश स्तर पर एक इनर क्लब कम्पटीशन का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें रोट्रैक्ट क्लब के ज़िलाध्यक्ष कुंवर शेखर गुप्ता तथा चंद्रकेतु सिंह, डायरेक्टर आफ प्रोफेसनल सर्वेसज ने अपने विचारों से सबको प्रभावित करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन में रोट्रैक्ट क्लब गोरखपुर, गोरखपुर वारियर्स, रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर, रोट्रैक्ट क्लब रायबरेली, रोट्रैक्ट क्लब प्रयागराज, इंस्पायरिंग इंडिया क्लब, उदय वीर क्लब, गोरखपुर युवा क्लब के साथ साथ उत्तर प्रदेश की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।
शेखर ने दिए समाज में योगदान के टिप्स
कुँवर शेखर गुप्ता द्वारा फंड रेजिंग के लिए ऐसे उपाय बताए जिससे समाज को योगदान भी दिया जा सके तथा क्लब के लिए फंड भी इकठ्ठा हो सके। शेखर ने कहा कि ऐसे में हम विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी दिलाने, कम्पनीज को अच्छे मैनपावर की सप्लाई, अनुपयोगी चीजों को पुनः उपयोग में लाने, शैक्षणिक गतिविधियों एवं स्किल डेवलपमेंट के लिए विभिन्न स्थानो पर वर्कशाप के आयोजन कर सकते हैं। इन मुद्दों पर विस्तार से परिचर्चा की गयी तथा इससे फंड रेजिंग का माध्यम साझा किया गया। इन विचारों से सभी प्रभावित हुए तथा इसे अपने एजेण्डा में शामिल करने का लिए भी कहा।
इन माध्यमों से मिलेगा रोज़गार- चंद्रकेतु
डायरेक्टर चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि ये ऐसे माध्यम होंगे जिससे हम क्लब के द्वारा युवाओं के लिए रोजगार देने जैसी महत्वपूर्ण जरूरत को पूरा करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में आर आई जोनल अम्बेस्डर अर्जुन देव का सभी क्लब के प्रतिभागियों को बहुमुल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।