जौनपुर। मछलीशहर नगर में लॉक डाऊन की धज्जी उड़ रही है। कोतवाली पुलिस ही इसके लिए पुलिस वाले ही ज़िम्मेदार हैं। उनकी शह पर लगभग नगर की सभी चाय पान की दुकानें रोजाना खुल रही हैं। इसकी वजह से एक तो भीड़ लग रही है वहीं शारिरिक दूरी का पालन भी नहीं हो पा रहा है।
नगर के मीरपुर तिराहे पर कोतवाली पुलिस की शह पर चाय पान की दुकान खुल रही हैं। यहाँ अवैध रूप से गुटखा की भी बिक्री जोर शोर से चल रही है। दुकानदार द्वारा पुलिस कर्मियों को निशुल्क चाय पान करा कर उनकी बोलती बंद कर दी जा रही है। तहसील के आला अधिकारी भी जानकर अंजान बने हुए हैं। एक दरोगा द्वारा बार-बार खुद एक चिन्हित दुकान खोलवाने की बात कही जाती है। उनके अनुसार वो दुकान को खुलवाएंगे चाहे जो हो जाय। एक दुकानदार द्वारा खोले जाने पर जब दूसरे गरीब दुकानदार अपनी दुकान खोलते हैं तो उन्हें पुलिस द्वारा डराया धमकाया जाता है। लॉक डाउन के प्रथम दिन से अभी तक वह दुकान चल रही है। जिसकी वजह से नगर के चुंगी चौराहे, रोडवेज, बरईपार तिराहा, मुंगरा सहित अन्य चौराहे पर भी चाय पान की दुकान खुलने से भारी भीड़ लग रही है। जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंस के नियम भी तार तार हो रहा है। चाय पान की दुकान खुलने बाबत उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा की पुलिस कर्मियों द्वारा अपने लिये चाय पान दुकान खुलवाने की सूचना मिल रही है। जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।