जिला जज ने तलब किया केस डायरी और आपराधिक इतिहास
जौनपुर। अपहरण व रंगदारी के मामले में गिरफ्तार पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अधिवक्ता ने मंगलवार को जिला जज के सामने ज़मानत के लिए अर्जी दाख़िल की। इस पर कोर्ट ने केस डायरी व आपराधिक इतिहास तलब करते हुए सुनवाई की अगली तारीख़ 20 तय की है।
बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद निवासी अभिनव सिंहल जौनपुर में नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात हैं। रविवार रात दस बजे अभिनव सिंहल ने थाने में तहरीर दी कि धनंजय सिंह के आदमी विक्रम सिंह व 2 अन्य लोग उन्हें अगवाकर उनके कालीकुत्ती स्थित आवास पर ले गए। यहां धनंजय सिंह ने पिस्टल के बल पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तड़के 3 बजे धनंजय सिंह के आवास पर दबिश देकर उन्हें और विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साज़िश करार देते हुए प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश यादव को इसका ज़िम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि मंत्री ने राजनीतिक द्वेश और उनकी लोकप्रियता के चलते फ़र्ज़ी केस दर्ज कराया है।