मीट व्यवसाइयों से ताबड़तोड़ वसूली के आरोपों के बाद एसपी ने किया है लाइन हाज़िर
जौनपुर। सरायपोख्ता चौकी से लाइन हाजिर किये गए एसआई अरविंद यादव के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। भ्रष्टाचार की मिली शिकायतों का एक के बाद एक पता लगाने के लिए टीम लग गई है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि जिन मीट व्यवसाइयों से हुई वसूली के आरोप की जांच को टीम लगी है उन सभी को एसआई के पक्ष में बयान देने का दबाव बनाया जा रहा है।
बता दें कि पहली बार चौकी का प्रभार पाने वाले अरविंद यादव पर आते ही मनमानी करने का आरोप लगने लगा। उनके ऊपर एक के बाद अवैध वसूली के आरोप अलाधिकारियों के पास पहुंचने लगे, लेकिन सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने के कारण कार्रवाई मुश्किल रही। इसी दौरान लॉकडाउन में मीट बिक्री और वसूली का मुद्दा सामने आया। इस पर बीते 7 मई को एसपी अशोक कुमार ने उन्हें लाइन हाज़िर करते हुए जांच के आदेश दे दिए। पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच टीम पीड़ित मीट व्यवसाइयों तक पहुंचे उसके पहले ही उन व्यवसाइयों से मिल कर बयान एसआई के पक्ष में देने की कवायद शुुरु हो गई। कटघरा, मीट मार्केट, पॉलिटेक्निक समेत कई मीट व्यवसाइयों के घर भी एक पुुुलिसवाले को आसपास के लोगों ने देखने का दावा किया। शिकायतकर्ता अब इस खौफ़ में आगे कि अगर जांच में एसआई को क्लीन चिट मिल गई तो उनकी ख़ैर नहीं।