लखनऊ। पान मसाले के शौक़ीन लोगों के लिए खुशखबरी है। यूपी सरकार ने प्रदेश में पान मसाले से बैन हटा लिया है। अब फिर से पान मसाले का निर्माण और बिक्री की जा सकेगी। बुधवार को इससे संबंधित आदेश सभी मंडलायुक्त और जिला अधिकारी समेत ज़िम्मेदार को जारी किया गया है।
बता दें कि लॉकडाउन में ही 25 मार्च से प्रदेश सरकार ने पान मसाले पर बैन लगा दिया था। इसके बाद पुराना स्टॉक रखने वाले दुकानदार बढ़े दाम पर चोरी छिपे बेचा भी करते थे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग आयुक्त अनिता सिंह ने 6 मई को आदेश जारी किया है कि यूपी में अब फिर से पान मसाला का विनिर्माण, वितरण और बिक्री हो सकेगी। हालांकि तंबाकू और निकोटिनयुक्त पान मसाला एवं गुटखा पर प्रतिबंध जारी रहेगा।