जौनपुर। इस्लामिक फाउंडेशन के तत्वावधान में सायमा ख़ान मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को जौनपुर जंक्शन पर जरूरतमंद यात्रियों को खाना-पानी बांटा गया। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष शक़ील अहमद ने सैकड़ों लोगों को पैकेट दिया तो लोग दुआएं देने लगे।
शकील अहमद ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में जिस तरह से संस्था के लोग मुसाफिरों की सेवा कर रहे है वह प्रशंशनीय है। जब भी इनको जरूरत महसूस होगी वे इनकी मदद के लिए खड़े रहेंगे, क्योकि हर साल आज के दिन को वे अपनी बेटी स्व. सायमा खान की याद में लोगों की मदद करते हैं। संयोजक हफीज़ शाह ने कहा कि यह कार्य इसी तरह आगे भी चलता रहेगा। साहबे आलम, फहद अंसारी, शकील मंसूरी, डॉ अर्शी, साकिब अहमद, उबैद, गामा, शारीफ अब्बास, राशिद, रुस्तम आदि लोग मौजूद रहे।