दुकान से लौटते समय घात लगाए बदमाशों ने किया हमला
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पास शुक्रवार देर शाम अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी। उसका आभूषण भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज किया है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के कुसियां गांव निवासी सराफा व्यवसायी शिवजीत मौर्य (32) की पट्टी बाजार में आभूषण की दुकान है। वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर कुसियां लौट रहे थे। उनके पास आभूषण और नकदी का बैग भी था। तभी उनके घर से एक किलोमीटर पहले घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी। गोली लगते ही वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया। हत्या के बाद बदमाश उनका आभूषण भरा बैग लेकर वहां से भाग निकले। गोली चलने की आवाज़ सुन कर आसपास के लोग जुट गए। किसी ने फोन किया तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शिनाख्त के बाद परिजन को खबर की गई। वे भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। एसओ संतोष राय टीम के साथ बदमाशों की धरपकड़ में जुट गए। हालांकि एसपी अशोक कुमार ने बताया कि आभूषण वाली बैग, मोबाइल और पर्स मिल गया है।