दलितों की बस्ती में आगजनी पर सीएम सख्त, रासुका के आदेश

0

जौनपुर। सरायख्वाजा थानांतर्गत भदेठी गांव में हुए उपद्रव के मामले का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सख्त रुख अख्तियार करते हुए आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने का निर्देश दिया। एसओ पर तत्काल विभागीय कार्यवाई के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित परिवारों की मदद के लिए मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से 10.26 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। 
बता दें कि बीते मंगलवार को भदेठी गांव में मामूली विवाद को लेकर दो सम्प्रदायों के बीच जमकर मारपीट और आगजनी हुई थी। इस मामले में 7 से अधिक लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत 50 लोगों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद जावेद सिद्दीकी समेत 35 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दलितों संग अत्याचार का मामला सीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने सख्त रुख अख्तियार कर लिया। फौरन आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर, रासुका लगाने का आदेश दिया। एसओ संजीव मिश्रा के खिलाफ विभाग का आदेश दिया तो उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही पीड़ितों को आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का आदेश जिला प्रशासन को दिया गया। पूरे प्रकरण की जांच की ज़िम्मेदारी एएसपी ग्रामीण संजय राय को दी गई है।

 

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !