जौनपुर-
सपा के कद्दावर नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री व मल्हनी विधायक पारस नाथ यादव का निधन। लंबे समय से बीमार चल रहे थे पारसनाथ यादव। मुलायम सिंह के करीबी होने के कारण मिनी मुलायम के नाम से जाने जाते थे पारसनाथ यादव। जौनपुर स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को ली अंतिम सांस। जनपदवासियों में शोक की लहर।