हवाई फायरिंग करते भागे नकाबपोश बदमाश
जौनपुर। नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार को फिल्मी स्टाइल में 10 लाख के आभूषण लूट लिए। असलहा लहराते हुए सभी पंवारा थानांतर्गत स्थानीय बाजार की ज्वेलरी शॉप पर घुसे, फिर आधे मिनट में दुकान खाली कर निकल भागे। जाते-जाते दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। दिनदहाड़े घटी घटना से बाजार में दहशत फैली है। फिलहाल पुलिस चारों तरफ नाकाबंदी कर धरपकड़ में जुटी है।
पंवारा में अमरनाथ गुप्ता की ज्वैलरी शॉप है। सुबह करीब 11 बजे वे कुछ ग्राहकों को आभूषण दिखा रहे थे। तभी तीन बाइक पर सवार 6 बदमाशों के एक गिरोह ने दुकान पर धावा बोल दिया। सभी के हाथ में असलहे देख दुकानदार और ग्राहक खौफ में आ गए। बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे और कपड़े से मुंह बांधे हुए थे। इसके बाद बदमाशों ने चंद सेकेंड में ही दुकान में रखे 10 लाख के आभूषण लूट लिए जाते-जाते दुकान के बाहर फिल्मी स्टाइल में कई राउंड फायर भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दुकानदार की मानें तो लुटेरे 200 ग्राम सोने के आभूषण और 20 हजार कीमत की चांदी के आभूषण लेकर मुंगरा बादशाहपुर की तरफ भाग निकले।