जौनपुर। जौनपुर की बेटी प्रतिभा वर्मा ने पूरे देश मे ज़िले का नाम रोशन कर दिया है। यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश मे तीसरा स्थान पाया है। वहीं महिलाओं की रैंकिंग में उसका नाम टॉप पर जगमगा रहा है। उसकी इस उपलब्धि पर जिले भर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
शाहगंज तहसील अंतर्गत गैरवाह गांव के मूल निवासी सुवंश वर्मा सुल्तानपुर जिले में बाबू भगवान दास आदर्श इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं।
उनकी बेटी प्रतिभा वर्मा काफी दिनों से आईएएस की तैयारी में जुटी थीं। उन्होंने 2019 यूपीएससी परीक्षा भी दी थी। परिणाम आया तो प्रतिभा ने देश में तीसरा व महिलाओं में पहला स्थान लाकर जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने फोन पर आईएएस बनने वाली बेटी को बधाई दी है।