सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हुई कार्रवाई, सपा में हलचल
बता दें कि 9 जून को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में मामूली से विवाद के बाद दलित बस्ती में आगजनी, तोड़फोड़ व मारपीट हुई थी। इसमें सपा नेता जावेद सिद्दीकी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। उनके समेत साठ से अधिक लोगों को उसी समय गिरफ्तार किया गया था। कई लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई थी जिसमें जावेद सिद्दीकी का नाम भी शामिल था। घटना की जानकारी होने के बाद ही सीएम ने रासुका लगाते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। गिरफ्तारी के बाद से ही सपा नेता जेल में बंद हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी हस्तक्षेप करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इन सबके इतर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने उन पर रासुका तामिला करा दिया। रासुका लगने की खबर लगते ही सपा खेमे में हलचल मच गई। एक सुर में सभी ने मामले को राजनीतिक रंग दिए जाने का आरोप लगाया।