सीबीएसई बोर्ड में हासिल किए 91 प्रतिशत अंक
जौनपुर 13 जुलाई (जावेद): सीबीएसई बोर्ड में 91 फीसद अंक पाकर तेज़तर्रार पुलिसकर्मी का बेटा आईएएस बनना चाहता है। सोमवार को उसका रिजल्ट घोषित हुआ तो पूरा परिवार फूला नहीं समाया। मां-बाप की भी ख्वाहिश है कि बेटा उनका नाम रौशन करे।
एसआई निशात खां इन दिनों आज़मगढ़ में तैनात हैं। उनके बेटे अर्श जमा खां ने जौनपुर के सेंट पैट्रिक्स स्कूल से बारहवीं की परीक्षा दी थी। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड के नतीजे घोषित हुए। इसमें निशात ज़मा खां के बेटे अर्श जमा खां ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार व ज़िले का नाम रोशन किया। अर्श का परिवार मूलतः बिहार का रहने वाला है, लेकिन जौनपुर के बलुवाघाट मोहल्ले में रहता है। निशात जमा खां जनपद में कई थानों में तैनात रह चुके हैं।अर्श ने अपनी इस कामयाबी को माता-पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि आगे चल कर वो आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता है।