जौनपुर। व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु पंवारा लूटकांड के पीड़ित स्वर्ण व्यापारी योगेश सेठ बंटी के घर पहुंचे। घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली और घटना पर अफसोस जताया। उन्होंने पुलिसिंग पर सवाल खड़ा करते हुए बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की।
उन्होंने कहा कि ज़िले में अपराध का पारा चरम पर है,। बेखौफ अपराधी आये दिन लूट, हत्या, छिनैती जैसे गम्भीर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ये सब पुलिस की लापरवाही का ही परिणाम है।
कुछ थानेदारों को छोड़कर अधिकतर पुलिस केवल वसूली में लगी हुई है। फ़र्ज़ी मुकदमे क़ायम कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। एक तरफ जनपदवासी और व्यापारी कोरोना से परेशान हैं, तो वहीं अपराध की भी बाढ़ आ गई है। ऐसा भी नहीं है कि पुलिस की इन गतिविधियों की जानकारी एसपी को नहीं है। बीते 31 जुलाई को पंवारा की घटना को एक सप्ताह गुज़र गया, लेकिन घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ। अपराधी अब भी पकड़ से बाहर हैं। पुलिस हवा में तीर चला रही है। पीड़ित को बार-बार थाने बुलाकर फ़र्ज़ी लोगों को पहचनवा रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन किसी ना किसी थानेदार को निलंबित या स्थानांतरित कर रहे हैं, लेकिन छोटी-छोटी घटना नाली, रास्ता, ज़मीन के मामले में हत्या हो जा रही है। अगर योग्य व कर्मठ पुलिसवालों को थानों की ज़िम्मेदारी दी जाती तो अपराध पर रोक लग सकती थी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक के रहते अपराध रुके ये सम्भव नहीं है। जनपद के व्यापारी आये दिन लूट, हत्या, छिनैती से डर के साये में जी रहे हैं। इस अवसर पर मछलीशहर के अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि, मुंगराबादशाहपुर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सतेंद्र मिश्रा, अरुण गुप्ता व सुदीप सिंह उपस्थित रहे।