जौनपुर। सपाइयों ने बुधवार को घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश मोहल्ला उमर खां, अरजन, रौज़ा अरजन में वितरित किया गया। नगर अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामियों, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोज़गारी, अपराध से जनता बेहाल है। समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यों से तुलना में योगी सरकार फेल है। जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। इस दौरान अज़मत खान, अन्सार इदरीसी, नजमुस्सहर उर्फ चन्दन एडवोकेट, वसीम अख्तर, संतोष कुमार उर्फ नखड़ू , मो० क़मर अन्सारी आदि उपस्थित रहे।
आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी जनता-कमालुद्दीन
6:29 AM
0