पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना, 20 सितंबर को कलेक्ट्रेट में जगह पड़ जाएगी कम- अमित सिंह

0
जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक अब आर-पार के मूड में दिख रहे हैं। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में आगामी बीस सितंबर को जिला मुख्यालय पर विशाल धरने की रणनीति बनी है। इस एकदिवसीय धरने को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में सभी जनपदीय व तहसील प्रभारी एवं ब्लाक पदाधिकारियों ने शिक्षकों से जनसंपर्क तेज कर दिया है।
जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बुधवार को मछलीशहर तहसील प्रभारी जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव के साथ धरने सम्बंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक
मछलीशहर ब्लाक की बीआरसी एवं मुंगराबादशाहपुर ब्लाक की बीआरसी में की। बैठक में उन्होंने बताया कि इसी तरह जनपद के प्रत्येक ब्लाक में न्यायपंचायत स्तर पर संगठन के पदाधिकारी संपर्क टोली के माध्यम से शिक्षकों तक पहुंच रहे हैं। अतः आप लोगों से भी पूर्ण उम्मीद एवं विश्वास है कि बीस सितंबर को कलेक्ट्रेट परिसर शिक्षकों के बैठने के लिए कम पड़ जाए ऐसी तैयारी करनी होगी।
उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने हक की आवाज को बुलंद करने की अपील की। इस अवसर पर मछलीशहर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अफसाना बानो, मंत्री अखंड सिंह, उपाध्यक्ष माहेश्वरी प्रसाद, संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रताप यादव, कृष्णकांत प्रजापति, भैयालाल, विजयकांत, अजय कुमार यादव, महावीर, रमेश यादव, ललित, मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजीवरत्नम तिवारी, मंत्री अजीत सिंह, संजय सिंह, अनुज सिंह, संदी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !