सेवा पखवाड़ा: दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण RAAJDHANI TV

0
जौनपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर यूपी में भी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा़ मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा रेडक्रास सोसाइटी जौनपुर के सहयोग से शनिवार को पुलिस लाइन हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें कुल 199 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 3 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 7 दिव्यांगजनों को एमआर किट, 64 दिव्यांगजनों को स्मार्टकेन एवं 27 दिव्यांगजनों को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीशचन्द्र यादव, सांसद राज्य सभा सीमा द्विवेदी समेत जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बांटा गया।

कार्यक्रम में इस सूचना विभाग द्वारा शासन से प्राप्त पुस्तिकाओं को वितरण भी किया गया। रेडक्रास सोसाइटी द्वारा महिलाओं को सेनेटाइजेशन किट का वितरण किया गया। विभागीय योजनाओं की जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला द्वारा दी गई। सहायक उपकरण वितरण समारोह का संचालन कोषाध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी डा संदीप पाण्डेय द्वारा किया गया। 

सबके हित में काम कर रही सरकार- गिरीश

राज्यमंत्री गिरिश्चंद यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश में योगी सरकार जनता के हित में काम कर रही है। सरकार सभी को साथ लेकर चल रही है। सेवा पखवाड़े के तहत दिव्यांग जनों को उपकरण बांटना भी सरकार की मंशा है। 

सबका साथ सबका विकास हो रहा चरितार्थ- सीमा

राज सरकार राज सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि सबका साथ- सबका विकास-सबका विश्वास का नारा चरितार्थ हो रहा है। केंद्र व प्रदेश की सरकार  लगातार विकास की ओर बढ़ रही है। गरीबों से लेकर जरूरतमंदों तक विकास की गंगा बह रही है।

इन्होंने भी किया संबोधित

सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, सचिव रेडक्रास सोसाइटी जौनपुर डॉ मनोज वत्स, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, खण्ड विकास अधिकारी सिकरारा अस्मिता सेन, खण्ड विकास अधिकारी मड़ियाहॅू रिचा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी केराकत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह उपस्थित रहे।
                   

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !