अभियान चलाकर पत्रों का बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड- सीडीओ

0

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 15 से 30 सितंबर तक चलने वाले पखवाड़ा के संबंध में बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पखवाड़ा में सभी ग्राम पंचायत भवन, कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई, आशा, कम्प्यूटर आपरेटर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। 
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई बैठक में सीडीओ ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में एक सूची चस्पा कर दी जाये जिससे सभी लाभार्थी अपने पात्रता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अपना कार्ड बनवा लें। 15 सितंबर से पखवाड़ा चलाकर सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत कार्ड बनवाए जाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिन परिवारों में एक कार्ड बन गए हैं उन परिवारों के सभी लाभार्थियों का आशा के माध्यम से शत-प्रतिशत कार्ड बनवाए जाएं। पखवाड़ा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अंत्योदय लाभार्थियों, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत कार्ड बनवाए जाने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)




आप देख रहे है - RAAJDHANI TV
Accept !