जौनपुर। प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग आलोक कुमार ने बुधवार को उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि छोटी-छोटी समस्याओं के कारण कार्य में रुकावट नहीं आने दिया जायेगा।
प्रमुख सचिव ने एकेडेमिक ब्लॉक, प्रशासनिक भवन, अस्पताल भवन व छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि कम से कम 150 बेड का अस्पताल चलाये जाने की तैयारी पूरी कर ली जाये। द्वितीय वर्ष के छात्राओं के लिए छात्रावास एवं टाइप फोर के आवास के सम्बन्ध में आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए जाए। मेडिकल कॉलेज में बायोमेट्रिक वेस्ट को चालू करें, फाल्स सीलिंग और लैब जल्द से जल्द तैयार कर लिया जाए। चौथे तल पर भी एक लैब तैयार किया जाए। द्वितीय वर्ष की कक्षाओं के सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं नवम्बर तक हर हाल में पूर्ण कर लें अन्यथा कार्रवाई होगी। एमआरआई, सीटी स्कैन, टेस्टिंग उपकरण सहित सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली जाए। द्वितीय वर्ष की काउसिंलिग के पूर्व कक्षाओं, लैब व अन्य आधारभूत सुविधाओं की तैयारी पूर्ण कर लें। प्रशासनिक ब्लॉक, हॉस्पिटल ब्लॉक का प्रथम तल, हॉस्टल पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।