पखे से लटका मिला किशोरी का शव, आत्महत्या का कारण अस्पष्ट
RAAJDHANI TV NEWS ☑️
1:51 AM
0
मथुरा। शहर कोतवाली इलाके के बीएसए रोड स्थित एक कॉलोनी में किशोरी ने आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में पंखे से लटकता मिला। आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी ने आत्महत्या क्यों की यह कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।
शहर कोतवाली इलाके के कृष्णा विहार कालोनी निवासी ईश्वर चंद शर्मा की 15 वर्षीय पुत्री भव्या शर्मा शाम को अपनी नानी और बहन से छत पर जाने की कह कर गई। भव्या की छोटी बहन जब देर शाम दूध देने के लिए छत पर गई तो भव्या कमरे में पंखे से लटकी हुई थी। छोटी बहन ने इसकी जानकारी परिजन को दी। भव्या द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रो कर बुरा हाल था। घर के सदस्य एक ही बात कह रहे थे कि शाम तक सब कुछ ठीक था, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि भव्या को यह कदम उठाना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी विजय कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया लेकिन मौके पर कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किशोरी ने आत्महत्या की है, लेकिन परिजन इसका कारण नहीं बता पा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए।