जौनपुर। गुजरात में फिर भाजपा सरकार आ रही है। गुजरात में भाजपा के पास 50 फीसदी से अधिक वोट है। जिस पार्टी के पास इतने वोट हों वो कैसे चुनाव हार सकती है। मोदी ने गुजरात के लिए बहुत किया है। वहां के लोगों के दिलों में आज भी नरेंद्र मोदी के लिए प्यार है। ये बातें गुजराज के बड़े व्यवसायी और मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर ज़फ़र सरेशवाला ने कहीं। ज़फ़र सरेशवाला शनिवार को मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में आयोजित पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का जादू नहीं चलने वाला। वहां सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी को चाहने वाले लोग हैं। इसलिए वहां फिर भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे कलाम ने जो देश के लिए सपना देखा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बहुत ही घनिष्ठ संबंध थे।
दोनों पक्ष आपस में सुलझाएं ज्ञानवापी मसला..
ज्ञानवापी मस्जिद में कथित तौर पर शिवलिंग मिलने का मामला दोनों पक्षों को आपस में सुलझा लेना चाहिए। बनारस की यही खासियत है कि इस मामले में दोनों पक्षों में मिठास बाकी है। कोई भी पक्ष दूसरे पक्ष से तीखेपन का इजहार नहीं कर रहा है। जब इतना अच्छा माहौल बनारस में बना हुआ है तो इस मसले का हल भी आपसी रज़ामन्दी से निकल सकता है।
मदरसे के सर्वे में नहीं है कोई हर्ज़...
यूपी सरकार अगर मदरसों का सर्वे कराना चाहती है तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। इसी बहाने मदरसों की जर्जर हालत यूपी सरकार के सामने आएगी जिससे सरकार मदरसों की बेहतरी के लिए काम कर सकेगी। सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करना उचित नहीं है।
केजरीवाल ने जमातियों के खिलाफ की थी कार्रवाई..
कोरोना काल में मरकज और तब्लीगी जमातियों के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने कार्रवाई की थी। इसमें केंद्र सरकार का कोई भी हाथ नहीं है। जमातियों को कहा गया था कि जो लोग भी इस आयोजन में हैं उनको सरकार के सामने लाना चाहिए, ताकि उनकी जांच हो सके। उन्हें मरकज़ से बाहर भेज देना मरकज़ प्रशासन का गलत कदम था।